लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में केंद्र के महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा कानून को लागू नहीं करने की मंशा रखने सम्बन्धी कांग्रेस के आरोप को आज बेबुनियाद बताया और कहा कि केंद्र को इस योजना के अमल पर आने वाला पूरा खर्च वहन करना चाहिये.प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून लागू करने से राज्यों पर बहुत भारी आर्थिक बोझ पड़ेगा. केंद्र को इसके अमल पर होने वाला पूरा खर्च उठाना चाहिये. जहां तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में यह कानून लागू करने की मंशा नहीं रखने के आरोप का सवाल है, तो यह पूरी तरह बेबुनियाद है.
उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून को केंद्र सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिये जल्दबाजी में पारित किया है. केंद्र सरकार इसके क्रियान्वयन का बोझ प्रदेशों की सरकारों पर डालकर अपनी पीठ थपथपाना चाहती है.