भाजपा,मुलायम यूपी में हिंसा फैला रहे हैं

नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर अपने हमले जारी रखते हुए इस्पात मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने आज उनपर भाजपा के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया.बेनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा के साथ मिलकर मुलायम सिंह उत्तर प्रदेश में हिंसा फैला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2013 8:30 PM

नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर अपने हमले जारी रखते हुए इस्पात मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने आज उनपर भाजपा के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया.बेनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा के साथ मिलकर मुलायम सिंह उत्तर प्रदेश में हिंसा फैला रहे हैं. केंद्र सरकार को कुछ कड़े कदम उठाने चाहिये. समाजवादी पार्टी सरकार उत्तर प्रदेश को लूट रही है.

यह पूछे जाने पर कि केंद्र को उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए या नहीं, वर्मा ने कहा, ‘‘अगर मेरे हाथ में होता तो ऐसा हो चुका होता.’’उन्होंने कहा, ‘‘मुलायम और :नरेन्द्र: मोदी जैसे लोगों के लिए सरकार चलाने के लिए कोई जगह नहीं है. इन्हें जेल में डाल देना चाहिए.’’ कुछ दिन पहले वर्मा ने दावा किया था कि मुलायम के खिलाफ लगातार बोलने के कारण उनकी जान को खतरा है.दागी जन प्रतिनिधियों पर विवादित अध्यादेश की वापसी के बारे में वर्मा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने सरकार को रास्ता दिखाया. उन्होंने हमारी आंखें खोल दीं.’’इसके साथ ही उन्होंने अध्यादेश की आलोचना करने पर भाजपा को भी आड़े हाथों लिया.

उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात सरकार में एक मंत्री है, जिसे तीन साल की सजा हुई है. राहुलजी अपराध मुक्त राजनीति तैयार करना चाहते हैं, जबकि (नरेन्द्र) मोदी अपराधियों को अपनी केबिनेट में रखे हुए हैं.’’ राहुल गांधी द्वारा अध्यादेश को सार्वजनिक तौर पर बकवास और फाड़कर फेंक देने लायक बताए जाने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कल इस अध्यादेश और उससे संबंधित विधेयक को वापस लेने का फैसला किया.राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव को भ्रष्टाचार के एक मामले में सजा सुनाए जाने पर वर्मा ने कहा, ‘‘कानून ने अपना काम किया, लेकिन व्यक्तिगत रुप से मुङो उनके लिए दुख है. हम जनता दल में एक साथ थे और मैं उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं, लेकिन कानून का शासन सर्वोपरि है.’’

Next Article

Exit mobile version