कांग्रेस ने लालू को सजा के मामले पर टिप्पणी से किया परहेज

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज राजद नेता लालू प्रसाद को चारा घोटाला मामले में मिली पांच साल की सजा के फैसले पर टिप्पणी करने से परहेज किया. पार्टी प्रवक्ता मीम अफजल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम अदालत के फैसलों पर टिप्पणी नहीं करते. लालू की पार्टी ने कहा है कि वह उपरी अदालत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2013 8:47 PM

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज राजद नेता लालू प्रसाद को चारा घोटाला मामले में मिली पांच साल की सजा के फैसले पर टिप्पणी करने से परहेज किया. पार्टी प्रवक्ता मीम अफजल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम अदालत के फैसलों पर टिप्पणी नहीं करते. लालू की पार्टी ने कहा है कि वह उपरी अदालत में अपील करेगी.’’ उन्होंने अध्यादेश के मुद्दे पर षडयंत्र के राजद के आरोप के बारे में भी अनभिज्ञता जाहिर की.

उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई षडयंत्र नहीं है. वे लोग फिलहाल घटनाक्रमों को लेकर निराश हैं. यह स्पष्ट है कि वे स्तब्ध हैं. हम उनकी भावनाओं को समझते हैं. अपील की गुंजाइश है. ढेर सारे अवसर अभी भी हैं. राजद के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘अब तक वे हमारे साथ हैं. उनका समर्थन हमारे साथ है. देखिये स्थितियां कैसे उभरती हैं. राजनीति में स्थितियां बदलती रहती हैं. गठबंधन बनते हैं और बिगड़ते हैं. गठबंधन का मुद्दा एंटनी समिति तय करती है.’’

Next Article

Exit mobile version