पत्रकार का विसरा लेकर एम्स पहुंची मध्यप्रदेश पुलिस
नयी दिल्ली : मध्यप्रदेश के झाबुआ से पुलिस की एक टीम आज राष्ट्रीय राजधानी स्थित एम्स में टीवी पत्रकार अक्षय सिंह का विसरा लेकर पहुंची. व्यापमं घोटाले को कवर करते समय रहस्यमयी परिस्थितियों में उनकी मौत हो गयी थी. झाबुआ जिले के पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने कहा, पुलिस की एक टीम टीवी पत्रकार अक्षय […]
नयी दिल्ली : मध्यप्रदेश के झाबुआ से पुलिस की एक टीम आज राष्ट्रीय राजधानी स्थित एम्स में टीवी पत्रकार अक्षय सिंह का विसरा लेकर पहुंची. व्यापमं घोटाले को कवर करते समय रहस्यमयी परिस्थितियों में उनकी मौत हो गयी थी.
झाबुआ जिले के पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने कहा, पुलिस की एक टीम टीवी पत्रकार अक्षय सिंह का विसरा लेकर आज दोपहर एम्स पहुंची और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए अस्पताल को विसरा सौंपने की औपचारिकताएं पूरी कर रही है.
सूत्रों ने कहा कि पुलिसकर्मी दोपहर करीब साढे तीन पहुंचे और एम्स के फोरेंसिक विभाग के प्रमुख सुधीर गुप्ता से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक विसरा की जांच के लिए एक समिति बनाई जाएगी.
व्यापक पैमाने पर नामांकन और भर्ती घोटाले में मृत पाई गई एक लडकी के अभिभावकों का झाबुआ में साक्षात्कार करने के बाद टीवी पत्रकार की भी रहस्यमयी परिस्थितियों में शनिवार को मौत हो गई थी.
पत्रकार को सिविल अस्पताल ले जाया गया और फिर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सक उन्हें नहीं बचा सके। वहां से उन्हें गुजरात के दाहोद में एक दूसरे अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.