आप ने अपने सांसदों से किए गए कार्य का ब्यौरा मांगा
नयी दिल्ली : आप ने अपने सांसदों से पिछले एक साल में किए गए कार्य के बारे में एक रिपोर्ट देने को कहा है. एक दिन पहले ही तीन सांसदों ने पार्टी की पंजाब इकाई में हालिया नियुक्तियों पर अप्रसन्नता जताने के लिए मुलाकात की थी. पटियाला से पार्टी सांसद धर्मवीर गांधी के अनुसार उन्हें […]
नयी दिल्ली : आप ने अपने सांसदों से पिछले एक साल में किए गए कार्य के बारे में एक रिपोर्ट देने को कहा है. एक दिन पहले ही तीन सांसदों ने पार्टी की पंजाब इकाई में हालिया नियुक्तियों पर अप्रसन्नता जताने के लिए मुलाकात की थी.
पटियाला से पार्टी सांसद धर्मवीर गांधी के अनुसार उन्हें आप के पंजाब पर्यवेक्षक और वरिष्ठ पार्टी नेता संजय सिंह से एक एसएमएस मिला है जिसमें किए गए कार्य के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है.
उन्होंने कहा, मुझे आज दोपहर 12 बजकर 47 मिनट पर संजय सिंह का एसएमएस मिला जिसमें कहा गया है कि पार्टी प्रमुख ने तीन मुद्दों पर रिपोर्ट देने को कहा है. पहला है कि हमने संसद में लोक हित के कितने सवाल पूछे.दूसरा, हमने अपने क्षेत्र में पार्टी के विकास के लिए क्या योगदान किया है. तीसरा, हमने अपने क्षेत्र में कितना काम किया?
गांधी ने कहा, हमें अगले पांच दिनों में जवाब देने को कहा गया है और हमारे पास उसके लिए पर्याप्त समय है. तीन आप सांसदों ने कल आपस में मुलाकात की थी और पंजाब में पार्टी के कामकाज को लेकर अप्रसन्नता जतायी थी। यह मुलाकात धर्मवीर गांधी के निवास पर हुई थी.