नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हिंदुओं की राजनीति करने का आरोप हमेशा से लगता रहा है लेकिन इस बार ईद में वे इस बात को साबित कर देंगे कि वह देश के हर नागरिक के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार नरेंद्र मोदी ईद के मौके पर जम्मू-कश्मीर में मौजूद रहेंगे.
आपको बता दें कि फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह देशों की यात्रा पर हैं, उनके स्वदेश लौटने के ठीक बाद देश में सियासी चांद नजर आने की उम्मीद है. मुसलमानों के सबसे बड़े त्योहार ईद पर पीएम मोदी का प्लान श्रीनगर जाने का है जहां वे इस त्योहार को लोगों के बीच मनायेंगे. बताया जा रहा है कि वह 17 जुलाई को जम्मू का दौरा करेंगे और उसी दिन श्रीनगर भी जाएंगे इतना ही नहीं प्रधानमंत्री इस पावन मौके पर श्रीनगर में इफ्तार पार्टी का भी आयोजन कर सकते हैं.
सूत्रों की माने तो वह पूर्व सांसद और मंत्री गिरधारी लाल डोगरा की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जम्मू का दौरा करेंगे. इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वे श्रीनगर जायेंगे. ईद उल फितर से पहले 17 जुलाई आखिरी शुक्रवार यानी जुम्मा होगा. चांद दिखने के आधार पर ईद उल फितर 18 जुलाई या 19 जुलाई को मनाया जाएगा.
इससे पहले प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पिछले वर्ष जम्मू-कश्मीर में आई भीषण बाढ़ से हुए विनाश की पृष्ठभूमि में दीपावली वाले दिन श्रीनगर गए थे. 1 मार्च 2015 को जम्मू-कश्मीर में मुफ्ती मोहम्मद सईद की सरकार बनने के बाद यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री जम्मू जाएंगे. इस वजह से नरेंद्र मोदी की यह यात्रा खास होने वाली है.