14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवार ने कहा, दाउद को ”फाइव स्टार” सुविधाएं नहीं मुहैया करा सकते थे

कोल्हापुर : अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहीम को लेकर राजनीति गर्म हो गई है. मंगलवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहीम द्वारा सशर्त आत्मसमर्पण की पेशकश ठुकराने के अपनी सरकार के फैसले को उचित ठहराते हुए कहा कि भगोडे को पांच सितारा सुविधाएं मुहैया नहीं करायी जाती क्योंकि वह 1993 के श्रृंखलाबद्ध […]

कोल्हापुर : अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहीम को लेकर राजनीति गर्म हो गई है. मंगलवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहीम द्वारा सशर्त आत्मसमर्पण की पेशकश ठुकराने के अपनी सरकार के फैसले को उचित ठहराते हुए कहा कि भगोडे को पांच सितारा सुविधाएं मुहैया नहीं करायी जाती क्योंकि वह 1993 के श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में बेकसूर लोगों की मौत का जिम्मेदार था.आपको बता दें कि अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को छोटा शकील ने एक इंटरव्यू दिया था जिसके बाद महाराष्‍ट्र की राजनीति गर्म हो गई है.

शरद पवारने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘दाउद इब्राहिम मुंबई श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में आरोपों का सामना कर रहा है जिसमें सैकडों लोगों की जान गयी. उसके खिलाफ गंभीर आरोपों को देखते हुए क्या यह ठीक होता कि दाउद को भारत लाकर उसके रहने के लिए पांच सितारा व्यवस्था की जाती ? कानून सबसे के लिए समान है.’’

पवार से पूछा गया कि था कि 1990 के दशक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के जरिए दाउद के समर्पण की पेशकश को क्यों ठुकरा दिया था. जेठमलानी के मुताबिक, माफिया ने आत्मसमर्पण के लिए शर्त रखी थी की उसे जेल में नहीं घर में रखा जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें