Loading election data...

अब टैक्सीफोरश्योर कैब में महिला के साथ अश्लील हरकत ”चूमा और की गंदी बात”

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में महिला संबंधी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार एक महिला ने फिर एप्प आधारित कैब सर्विस टैक्सीफोरश्योर के ड्राइवर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है हालांकि इस संबंध में उसने पुलिस से शिकायत नहीं की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:19 AM

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में महिला संबंधी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार एक महिला ने फिर एप्प आधारित कैब सर्विस टैक्सीफोरश्योर के ड्राइवर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है हालांकि इस संबंध में उसने पुलिस से शिकायत नहीं की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने एप्प आधारित कैब सर्विस टैक्सीफोरश्योर के ड्राइवर पर दक्षिण दिल्ली के साकेत से फरीदाबाद जाने के दौरान अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है जिसके बारे में उसने तीन जुलाई को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और ट्विटर पर अपना दर्द लोगों से साझा किया.

उबर के ड्राइवर द्वारा एक महिला पेशेवर को ‘चूमने और उससे छेडछाड करने की कोशिश’ की घटना के कुछ सप्ताह बाद यह कथित घटना सामने आयी है. महिला ने आरोपी ड्राइवर देवेंद्र कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उसे जेल भेजे जाने की मांग की है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘इस संबंध में हमें कोई शिकायत नहीं मिली है और पीडिता से औपचारिक शिकायत मिलने के बाद हम कार्रवाई करेंगे.’’

अपने फेसबुक पेज पर महिला ने लिखा है कि उन्होंने टैक्सी के लिए ओलाकैब को नंबर मिलाया और टैक्सीफोरश्योर की कैब उन्हें लेने के लिए आयी. ओलाकैब ने टैक्सीफोरश्योर की सेवा ली. महिला ने कहा है कि यात्रा के दौरान महिला जब फोन पर बात कर रहीं थीं तो ड्राइवर तेज आवाज में संगीत बजाने लगा जिसके बाद उन्होंने आवाज कम करने के लिए कहा.

महिला ने पोस्ट में लिखा है कि जब गंतव्य से मैं 25 मिनट की दूरी पर थी तो ड्राइवर बैचेन हो गया और हिलने-डुलने लगा। मैंने उसे ठीक से चलाने के लिए कहा मैंने देखा कि वह कार चलाते समय हस्तमैथुन कर रहा था.’’ उन्होंने कहा कि जब वह गंतव्य पर पहुंची तो ड्राइवर से जवाब तलब किया लेकिन ड्राइवर ने हर चीज से इंकार किया. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने ओला कैब को घटना के बारे में बताने के लिए फोन किया तो टैक्सीफोरश्योर को फोन लगा दिया गया जहां कॉल सेंटर कर्मी ने कहा कि 24 घंटे में ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. टैक्सीफोरश्योर के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘घटना अफसोसजनक है. हमने ड्राइवर को हटा दिया है. हमारी कंपनी में उसे काली सूची में डाल दिया गया है.’’

Next Article

Exit mobile version