मुंबई : मुंबई पुलिस 26-11 आतंकी हमला मामले में मुकदमे का सामना कर रहे लश्कर ए तैयबा के कथित आतंकी सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जंदाल के खिलाफ मामले को मजबूत बनाने के लिए अमेरिका से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आतंकी डेविड हेडली का बयान दर्ज कर सकती है.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त अतुल कुलकर्णी सहित मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रधानमंत्री कार्यालय तथा विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के बीच कई बैठकों के बाद हेडली की गवाही दर्ज करने के बारे में योजना बनायी गयी.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अबू जंदाल मामले में सत्र अदालत में कल की सुनवाई के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हेडली की गवाही पर अमेरिका का क्या रुख रहता है. मुंबई हमले और डेनमार्क के आतंकी हमला मामले में अपनी भूमिका के लिए हेडली अमेरिका में 35 साल की सजा काट रहा है.