नयी दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहीम को लेकर जहां एक ओर राजनीति गर्म है वहीं कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आज इस मुद्दे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है. मनीष तिवारी ने कहा कि दाउद इब्राहीम को छोड़ दें यह एक ऐसी सरकार है जो छोटे अपराधी को भी पकड़ने में नाकाम है.
Forget Dawood, this Govt cant even bring a small criminal back: Manish Tewari, Congress pic.twitter.com/hZsF5l0gUp
— ANI (@ANI) July 8, 2015
आपको बता दें कि इन दिनों दो मुद्दे प्रमुख हैं जिसने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है. पहला है व्यापमं घोटाला और दूसरा है दाउद इब्राहीम का मुद्दा. कुछ दिन पहले ही एक अंग्रेजी अखबार को दिये इंटरव्यू में डॉन छोटा शकील ने कहा था कि दाउद कोई बकरी का बच्चा या हलवा नहीं कि पकड़ में आ जाये.
वहीं इस मामले पर पूर्व भाजपा नेता और वरिष्ठ वकील ने कहा था कि दाउद इब्राहीम ने सशर्त आत्मसमर्पण का प्रस्ताव रखा था जिसपर सरकार ने ध्यान नहीं दिया.
इधर मंगलवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहीम द्वारा सशर्त आत्मसमर्पण की पेशकश ठुकराने के अपनी सरकार के फैसले को उचित ठहराते हुए कहा कि भगोडे को पांच सितारा सुविधाएं मुहैया नहीं करायी जाती क्योंकि वह 1993 के श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में बेकसूर लोगों की मौत का जिम्मेदार था.