तुर्की एयरलाइन का विमान दिल्ली से इस्तांबुल के लिए रवाना

नयी दिल्ली: बैंकाक से इस्तांबुल जा रहा तुर्की एयरलाइन का वह विमान 13 घंटे तक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खडे रहने के बाद अपने गंतव्य के लिए आज तडके रवाना हो गया जिसे कल बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद आपात स्थिति में यहां उतारा गया था. हवाई यातायात नियंत्रक के सूत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 10:42 AM

नयी दिल्ली: बैंकाक से इस्तांबुल जा रहा तुर्की एयरलाइन का वह विमान 13 घंटे तक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खडे रहने के बाद अपने गंतव्य के लिए आज तडके रवाना हो गया जिसे कल बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद आपात स्थिति में यहां उतारा गया था. हवाई यातायात नियंत्रक के सूत्रों ने बताया कि विमान ने तडके तीन बज कर 16 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से इस्तांबुल के लिए उडान भरी.

कुल 157 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर यह विमान कल दोपहर एक बज कर 34 मिनट पर दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरा था. विमान को इसलिए आपात स्थिति में उतारना पडा क्योंकि इसके चालक को विमान के वॉशरुम के शीशे पर लिपस्टिक से लिखे एक संदेश में बताया गया था कि विमान में बम रखा है.
नागरिक उड्डयन सचिव आर एन चौबे ने कहा, ‘‘जब विमान नागपुर के समीप भारतीय हवाई क्षेत्र में था तब चालक दल के एक सदस्य का ध्यान एक टिप्पणी पर गया जिसमें लिखा था कि सीजीआर (कार्गो) में बम है. उस सदस्य ने पायलट को सूचित किया और पायलट ने नागपुर हवाई यातायात नियंत्रक से संपर्क किया जिसने दिल्ली में विमान उतारने की सलाह दी.’’
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने के बाद विमान को अलग थलग ले जाया गया जिसके बाद सभी 144 यात्रियों और चालक दल के 13 सदस्यों को विमान के बाहर उतारा गया. विमान से यात्रियों का सामान भी निकाला गया और गहन जांच की गई. कई एजेंसियों के निकाय ‘बम खतरा आकलन समिति’ ने बताया कि ‘विशिष्ट’ खतरा होने की वजह से ऐसी स्थिति के लिए अपनाई जाने वाली पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया, जिसमें यात्रियों और चालक दल के सदस्यों से पूछताछ करना शामिल था.

Next Article

Exit mobile version