राष्ट्रगान के संशोधन पर वृंदा करात ने कहा, आरएसएस प्रचारक की तरह बयान ना दें राज्यपाल

नयी दिल्ली: सीपीएम नेता वृंदा करात ने राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज करायी है. उन्होंने कहा, राष्ट्रगान में बदलाव की बात करना रविंद्रनाथ टैंगोर का अपमान करना है. राज्यपाल का यह बयान आरएसएस के प्रचारक की तरह है. गौर हो कि कल राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 11:46 AM

नयी दिल्ली: सीपीएम नेता वृंदा करात ने राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज करायी है. उन्होंने कहा, राष्ट्रगान में बदलाव की बात करना रविंद्रनाथ टैंगोर का अपमान करना है. राज्यपाल का यह बयान आरएसएस के प्रचारक की तरह है.

गौर हो कि कल राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने जयपुर में दीक्षांत समारोह के दौरान राष्ट्रगान में संशोधन की बात कही थी, जिसमें उन्होंने अधिनायक शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए मंगलदायक शब्द का इस्तेमाल करने की बात कही थी. कल्याण सिंह का विचार था कि इसमें इससे ब्रिटिश शासन के गुणगान का पता चलता है. इस बयान पर सीपीएम समेत अन्य विरोधी पार्टियों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज करायी है. हालांकि यह मुद्दा अब राजनीतिक होता जा रहा है. इस बयान को लेकर विरोधी पार्टियां भाजपा पर निशाना साध रही है.

Next Article

Exit mobile version