नयी दिल्लीः आपराधिक मानहानी को लेकर तीन अलग-अलग दलों के नेता द्वारा दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गयी है. सुप्रीम कोर्ट ने इसी मंगलवार तक के लिए टाल दिया है. इस मामले को लेकर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पहले सुप्रीम कोर्ट में याचिक दायर की थी. इसके बाद इसमें अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए. बाद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी साथ आ गए.
Advertisement
आपराधिक मामले को लेकर राहुल, स्वामी व केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई टली
नयी दिल्लीः आपराधिक मानहानी को लेकर तीन अलग-अलग दलों के नेता द्वारा दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गयी है. सुप्रीम कोर्ट ने इसी मंगलवार तक के लिए टाल दिया है. इस मामले को लेकर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पहले सुप्रीम कोर्ट में याचिक दायर की थी. इसके बाद […]
मुद्दा बयानों के आधार पर आपराधिक मानहानि के मामलों का था. अपनी याचिका में तीनों ने इस कानून को बोलने की आज़ादी के मौलिक अधिकार के ख़िलाफ़ बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की है. कोर्ट ने इस मामले में केंद्र को भी नोटिस जारी किया है.
इसी वर्ष मई में इस मामले में सुनवाई के दौरान जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा था कि कोर्ट इस केस की मेरिट के आधार पर नहीं बल्कि संवैधानिक वैधता पर जांच करेगा. इस मामले में फ़ैसले के लिए आज आठ जुलाई की तारीख निर्धारित की गयी थी लेकिन कोर्ट ने इस मंगलवार तक के लिए टाल दिया.
जस्टिस मिश्रा ने कहा मई में सुनवाई के दौरान कहा था कि इस मामले में दो एमीक्स क्यूरी बनाए गए लेकिन दोनों ने अपनी अलग-अलग राय दी. एक का कहना था कि आपराधिक मानहानि को बने रहना चाहिए जबकि दूसरे ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सिर्फ सिविल मानहानि रहनी चाहिए. ऐसे में सभी पक्षों के जवाब दाखिल होने के बाद इस पर फैसला सुनाया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement