श्रीनगर व जम्मू में 3500 करोड की लागत से बनेंगे रिंग रोड

श्रीनगर : केंद्र सरकार ने जम्मू काश्मीर में दो सडक परियोजनाओं के लिए तीन हजार पॉच सौ करोडरुपयों को मंजूरी दी है. यह राि श राज्य के दो प्रमुख शहरों श्रीनगर और जम्मूशहर में सडकों की आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने में खर्च की जायेगी. जम्मू काश्मीर केसडक एवं भवन निर्माण मंत्री अलताफ बुखारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 5:02 PM
श्रीनगर : केंद्र सरकार ने जम्मू काश्मीर में दो सडक परियोजनाओं के लिए तीन हजार पॉच सौ करोडरुपयों को मंजूरी दी है. यह राि श राज्य के दो प्रमुख शहरों श्रीनगर और जम्मूशहर में सडकों की आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने में खर्च की जायेगी.
जम्मू काश्मीर केसडक एवं भवन निर्माण मंत्री अलताफ बुखारी ने कहा कि केन्द्र सरकार नेजम्मूसे काश्मीर तक दो रिग रोंड की भि स्वीकृति दी है, जिसमें पूरी राशि खर्च की जाएगी . बुखारी के अनुसार इस परियोजना के पूर्ण हो जाने के बाद न केवल सडक यात्रायात व्यवस्ता सधरेगी बल्कि ट्रैफिक जाम आदि से भी मुक्ति मिल पाएगी . बुखारी ने शहर के पंथा चौक क्षेत्र का दौरा कर निमार्ण कार्य की समीक्षा की. बुखारी नेआगे कहा कि सडक केचौडीकरण सहित निर्माण के कार्य के निविदा का काम अगले दो महीने में पूरा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version