व्यापमं घोटाले पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का सुनवाई से इनकार, चौहान बोले सुप्रीम कोर्ट में करेंगे अपील
भोपालः व्यापमं घोटाले में मध्य प्रदेश सरकार की सीबीआई जांच की याचिका को आज हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया. हाई कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच से इनकार किये जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम व्यापमं मामले को लेकर सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट से अपील करेंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज […]
भोपालः व्यापमं घोटाले में मध्य प्रदेश सरकार की सीबीआई जांच की याचिका को आज हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया. हाई कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच से इनकार किये जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम व्यापमं मामले को लेकर सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट से अपील करेंगे.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को हाईकोर्ट से इस मामले में सीबीआई जांच कराने का अनुरोध किया था. कोर्ट ने मामले की सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है इसलिए हम उसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकते.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने को तैयार हो गये. इसके लिए उन्होंने हाईकोर्ट को पत्र लिख दिया है. इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में चौहान ने कहा कि मेरे मन में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के प्रति पूरी आस्था है और घोटाले की हाईकोर्ट की निगरानी में चल रही एसटीएफ और एसआईटी जांच पर भी पूरा भरोसा है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह मौतों के नाम पर वातावरण तैयार किया जा रहा है, उससे लोगों के मन में संदेह पैदा हो रहा है, इसलिए सरकार सीबीआई जांच करवाने को तैयार है. बताया जाता है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के कहने पर शिवराज सिंह सीबीआई जांच के लिए तैयार हुए थे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, अभी जांच एसटीएफ कर रही है. सबसे पहले पीएमटी में फर्जी छात्रों की जांच के निर्देश मैंने दिए थे. हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच की जरूरत नहीं समझी थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट की निगरानी में जांच को सही माना. व्यापमं से जुड़े लोगों की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण है. ऎसा लगातार वातावरण बनाया गया है कि सीबीआई से जांच क्यों नहीं? यह मेरा सीधा अधिकार नहीं है. प्रदेश के बाहर भी सवाल खड़े हुए है. सीबीआई जांच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.