दिल्ली सरकार ने मृत पत्रकार की बहन को नौकरी की पेशकश की, परिवार से मिले मुख्यमंत्री
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने व्यापम घोटाले की पडताल के दौरान मृत पाये गये टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की बहन को आज नौकरी की पेशकश की. इससे पहले मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने पत्रकार के परिवार से मुलाकात की. केजरीवाल और सिसौदिया ने सिंह के परिवार को पूर्ण वित्तीय सहायता देने […]
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने व्यापम घोटाले की पडताल के दौरान मृत पाये गये टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की बहन को आज नौकरी की पेशकश की. इससे पहले मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने पत्रकार के परिवार से मुलाकात की. केजरीवाल और सिसौदिया ने सिंह के परिवार को पूर्ण वित्तीय सहायता देने की भी पेशकश की. सिंह के परिवार ने भोपाल में उनकी मौत की परिस्थितियों की स्वतंत्र जांच की मांग की है.
सिसौदिया ने संवाददाताओं से कहा, पूरा परिवार सदमे में है. उन्होंने अपना जवान बेटा खोया है जो उनके परिवार का अकेला कमाउ सदस्य था. हमने उन्हें पूर्ण वित्तीय सहायता और उसकी बहन के लिए नौकरी की पेशकश की है जिसकी उन्हें इस समय जरूरत है. केजरीवाल और सिसौदिया सिंह के मयूर विहार स्थित घर पर करीब एक घंटा रुके और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. सिसौदिया ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस या भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के अधीन पत्रकार की मौत की जांच निष्पक्ष नहीं हो सकती और उच्चतम न्यायालय की निगरानी में एसआईटी जांच करे.
उन्होंने मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के हाथ खडे कर देने की तरफ इशारा करते हुए कहा, शिवराज सिंह चौहान को सीबीआई जांच के लिए राजी होने में इतना समय क्यों लगा? इससे पहले केजरीवाल और सिसौदिया दोनों सिंह की अंत्येष्टि में शामिल हुए थे. सिंह की गत चार जून को मध्य प्रदेश में संदिग्ध हालत में मौत हो गयी थी.