जब तक पाकिस्तान भारत से डरेगा नहीं तब तक वह दाउद को नहीं सौंपेगाः संजय राउत
मुंबईः दाऊद मुद्दे पर कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों द्वारा किये जा रहे हमले के बीच आज सरकार की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी अप्रत्यक्ष रुप से सरकार पर निशाना साधा. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि दाउद को भारत लाना किसी पार्टी नहीं बल्कि सरकार के लिए चुनौती है. यह नेशनल इंटरेस्ट व […]
मुंबईः दाऊद मुद्दे पर कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों द्वारा किये जा रहे हमले के बीच आज सरकार की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी अप्रत्यक्ष रुप से सरकार पर निशाना साधा. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि दाउद को भारत लाना किसी पार्टी नहीं बल्कि सरकार के लिए चुनौती है.
यह नेशनल इंटरेस्ट व नेशनल सुरक्षा की बात है. राउत ने कहा कि हम 25 सालों से चर्चा करते आये हैं कि दाउद पाकिस्तान में छिपा हुआ है और उसे भारत लाना है. उन्होंने कहा सिर्फ कहने या चाहने से कुछ नहीं होगा. अगर कुछ करने की इच्छा शक्ति है सरकार को तभी बात करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि मुंबई हमले का गुनाहगार पाकिस्तान में छिपा हुआ है. पाकिस्तान उसको सारी सुविधाएं दे रहा है. जब तक वह भारत से डरेगा नहीं तब तक वह उसे भारत को नहीं सौंपेगा.रावत ने उस बात का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने शर्तों के साथ भारत आने की बात कही थी. राउत ने कहा कि राज्य या सरकारें गुनाहगारों के शर्तों पर नहीं चलती है. अगर उस वक्त मुख्यमंत्री ने दाउद के शर्तों को नहीं माना तो वह अच्छा ही किया.