पास्को विरोधी नेता गिरफ्तार
भुवनेश्वर (पारादीप) : उड़ीसा के जगतसिंहपुर जिले में प्रस्तावित पास्को इस्पात परियोजना स्थल पर बम विस्फोट समेत विभिन्न घटनाओं के आरोप में पास्को विरोधी नेता अभय साहू को आज गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आज यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (पारादीप) भवानी शंकर मिश्र ने बताया कि साहू को भुवनेश्वर में जगतसिंहपुर के पुलिस […]
भुवनेश्वर (पारादीप) : उड़ीसा के जगतसिंहपुर जिले में प्रस्तावित पास्को इस्पात परियोजना स्थल पर बम विस्फोट समेत विभिन्न घटनाओं के आरोप में पास्को विरोधी नेता अभय साहू को आज गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने आज यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (पारादीप) भवानी शंकर मिश्र ने बताया कि साहू को भुवनेश्वर में जगतसिंहपुर के पुलिस दल ने उस समय गिरफ्तार किया ,जब वह तमिलनाडु के कोयंबटूर रवाना हो रहा था.
सूचना मिलने पर पुलिस दल भुवनेश्वर पहुंचा और उसने पास्को प्रतिरोध संग्राम समिति के नेता को गिरफ्तार कर लिया और उसे जगतसिंहपुर जिले में पारादीप के निकट कुजंगा ले गया.
मिश्र ने बताया कि साहू के खिलाफ विभिन्न प्रकार के कुल मिलाकर 54 मामले हैं. साहू ऐसे पचास मामलों में जमानत पर था. उसकी ताजा गिरफ्तारी बम विस्फोट , सरकारी कामकाज में बाधा डालने और इसी तरह के शेष चार मामलों में की गई है.