आसाराम यौन उत्पीडन मामले में मुकर गई गवाह

जोधपुर: आसाराम के खिलाफ यौन उत्पीडन के मामले में एक गवाह आज मुकर गई और उसने अदालत से कहा कि प्रवचन देने वाले इस व्यक्ति की गतिविधियों के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. पीडता के वकील प्रमोद वर्मा ने कहा, ‘‘सुधा पाठक अदालत में हाजिर हुई और उसने बताया कि वह आसाराम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 9:31 PM

जोधपुर: आसाराम के खिलाफ यौन उत्पीडन के मामले में एक गवाह आज मुकर गई और उसने अदालत से कहा कि प्रवचन देने वाले इस व्यक्ति की गतिविधियों के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. पीडता के वकील प्रमोद वर्मा ने कहा, ‘‘सुधा पाठक अदालत में हाजिर हुई और उसने बताया कि वह आसाराम के आश्रम में महज एक कृषि श्रमिक थी और उसे उनकी गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.’’

वर्मा ने कहा, ‘‘यह पूछे जाने पर कि क्या वह (गवाह) डर गई है या दबाव में है, उन्होंने ना में जवाब दिया.’’ एक किशोरी का कथित तौर पर यौन उत्पीडन करने को लेकर आसाराम 2013 से ही जेल में है. 16 साल की एक लडकी द्वारा पिछले साल 20 अगस्त को उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि आसाराम ने यहां आश्रम में उसका यौन उत्पीडन किया है.

बयान दर्ज कराने के लिए सुधा को एक जुलाई को अदालत में उपस्थित होना था. इसके बाद उसने अदालत में एक अर्जी देकर अपनी जान को खतरा होने की बात कही थी. हालांकि, वर्मा ने बताया कि पाठक का मुकरने से मामले पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पडेगा क्योंकि दोनों गवाह राहुल सचान और महेंद्र चावला आसाराम के खिलाफ पहले ही गवाही दे चुके हैं. जांच अधिकारी और मामले में आखिरी गवाह तत्कालीन एसीपी चंचल मिश्र कल अदालत में पेश होंगे. गुजरात के सूरत में दो बहनों के साथ कथित बलात्कार को लेकर भी आसाराम और उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version