18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू सहायिका का उत्पीड़न मामला:प्लेसमेंट एजेंट गिरफ्तार

नई दिल्ली : वसंत कुंज में हुए घरेलू सहायिका के उत्पीड़न के मामले में कथित तौर पर संलिप्त 50 वर्षीय महिला एग्जीक्यूटिव को घरेलू सहायिका उपलब्ध कराने वाली प्लेसमेंट एजेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कल शाम को डोरोथी नामक इस महिला को गिरफ्तार कर लिया. यह महिला दक्षिणी दिल्ली के कोटला […]

नई दिल्ली : वसंत कुंज में हुए घरेलू सहायिका के उत्पीड़न के मामले में कथित तौर पर संलिप्त 50 वर्षीय महिला एग्जीक्यूटिव को घरेलू सहायिका उपलब्ध कराने वाली प्लेसमेंट एजेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने कल शाम को डोरोथी नामक इस महिला को गिरफ्तार कर लिया. यह महिला दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में प्लेसमेंट एजेंसी चलाती है. डोरोथी के खिलाफ किशोर न्याय कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा.

डोरोथी ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उसने आरोपी वंदना धीर को इस साल घरेलू सहायिका उपलब्ध कराई थी लेकिन वह मई में भाग गई. जब धीर ने डोरोथी से सहायिका प्राप्त करने के ऐवज में दिए 30 हजार रुपए वापस मांगे तो डोरोथी ने उसकी जगह झारखंड की एक किशोरी को उन्हें सौंप दिया.

झारखंड की निवासी इस पीड़िता लड़की को धीर के वसंत कुंज स्थित घर से छुड़ाया गया था. वहां वह घरेलू सहायिका के रुप में काम करती थी. गंभीर रुप से घायल किशोरी को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया.

लड़की बुरी तरह घायल थी और उसे शक्ति वाहिनी नामक गैर सरकारी संगठन व दिल्ली पुलिस के संयुक्त दल ने धीर के आवास के भूतल से 30 सितंबर की शाम को मुक्त कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें