उत्तराखंड त्रासदी से हमें ‘सही सबक’ लेने की जरुरत : मनमोहन

नई दिल्ली : उत्तरखंड त्रसदी से ‘सही सबक’ लेने की जरुरत को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि देश को ऐसी आपदाओं को रोकने और इसके दुष्परिणामों से बचने के लिए अपने आप को पूरी तरह से तैयार करने की जरुरत है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार :एनडीएमए: के नौवें स्थापना दिवस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2013 1:20 PM

नई दिल्ली : उत्तरखंड त्रसदी से ‘सही सबक’ लेने की जरुरत को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि देश को ऐसी आपदाओं को रोकने और इसके दुष्परिणामों से बचने के लिए अपने आप को पूरी तरह से तैयार करने की जरुरत है.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार :एनडीएमए: के नौवें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ हमारा देश कई तरह की प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं के खतरों का सामना कर रहा है. हम सभी इस बात से अवगत हैं कि ऐसी अपदाएं पूर्व में भी हमारे देश के समक्ष आई हैं। हाल के वर्षो में भी वैश्विक स्तर पर कठिन मौसम संबंधी घटनाओं की तीव्रता एवं ऐसी घटनाओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है.’’

सिंह ने कहा कि जून में उत्तराखंड त्रसदी के कारण जानमाल एवं सार्वजनिक आधारभूत संरचना का काफी नुकसान हुआ और यह इस बात की ओर इशारा करता है कि न केवल भारत ऐसी आपदाओं के खतरों का सामना कर रहा है बल्कि इन्हें रोकने और इनके दुष्परिणामों से बचने के लिए प्रभावी कदम उठाये जाने की जरुरत है.

Next Article

Exit mobile version