संगीत सोम की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ाई गयी
मुजफ्फरनगर : यहां की एक अदालत ने मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले फर्जी वीडियो अपलोड करने और भड़काउ भाषण देने के आरोपी भाजपा विधायक संगीत सोम की न्यायिक हिरासत आज 18 अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दी. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट किरण पाल सिंह ने सोम की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी. सोम को 14 दिन […]
मुजफ्फरनगर : यहां की एक अदालत ने मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले फर्जी वीडियो अपलोड करने और भड़काउ भाषण देने के आरोपी भाजपा विधायक संगीत सोम की न्यायिक हिरासत आज 18 अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दी.
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट किरण पाल सिंह ने सोम की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी. सोम को 14 दिन की हिरासत पूरी होने के बाद अदालत में पेश किया गया था. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने सोम को उरई जिला जेल में तथा विधायक सुरेश राणा को बांदा जिला जेल में रखने का अपना आदेश वापस ले लिया है. राणा भी दंगे के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए हैं.
सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने दोनों विधायकों को मुजफ्फरनगर जिला जेल में भेज दिया है. उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाकर दलील दी थी कि उन्हें अदालत की अनुमति के बगैर मुजफ्फरनगर जिले के बाहर की जेल में नहीं रखा जा सकता. इन विधायकों की शिकायत पर अदालत ने जेल प्रशासन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.