उज्जैन : मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले से कथित तौर पर जुड़ी नम्रता डामोर की जनवरी वर्ष 2012 में हुई मौत के मामले में पुलिस ने बुधवार को अपने सुबह के रुख से यू-टर्न लेते हुए उज्जैन पुलिस रेंज के एक उच्च अधिकारी ने आज शाम को कहा कि उसकी मौत के मामले में पुलिस की जांच पूरी हो चुकी है तथा इसे फिर से खोलने या समीक्षा करने के कोई आदेश नहीं दिये गये हैं.
Advertisement
नहीं होगी नम्रता डामोर के मौत की फिर से जांच
उज्जैन : मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले से कथित तौर पर जुड़ी नम्रता डामोर की जनवरी वर्ष 2012 में हुई मौत के मामले में पुलिस ने बुधवार को अपने सुबह के रुख से यू-टर्न लेते हुए उज्जैन पुलिस रेंज के एक उच्च अधिकारी ने आज शाम को कहा कि उसकी मौत के मामले में पुलिस […]
उज्जैन रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) वी. मधुकुमार ने संवाददाताओं से कहा, नम्रता डामोर की मौत के मामले में पुलिस जांच पूरी हो चुकी है और इसकी रिपोर्ट भी पेश की जा चुकी है. इसलिये इसकी पुन:जांच या समीक्षा करने का सवाल ही पैदा नहीं होता.
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा, न्यायालय अथवा किसी अन्य सक्षम संस्था के आदेश के बाद ही किसी मामले को फिर से खोला जा सकता है. पुलिस डामोर के मामले में अपनी जांच पूरी करने के बाद इसकी रिपोर्ट पेश कर चुकी है और अब इसमें कोई शक नहीं है. इससे पहले आज सुबह, उज्जैन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोहर सिंह वर्मा ने कहा था, नम्रता डामोर की मौत की फिर से समीक्षा कराने के आदेश दिये गये हैं. तराना के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) आर. के. शर्मा इस मामले की फिर से जांच करेंगे.वर्मा ने बताया कि पुलिस ने पहले इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया था. लेकिन बाद में इसे दुर्घटना करार देकर प्रकरण को बंद कर दिया गया था.
नम्रता इंदौर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय (एमजीएम) की छात्रा थी और उसका शव सात जनवरी 2012 को रहस्यमय परिस्थितियों में उज्जैन के पास रेल की पटरियों पर पाया गया था. यह संदेह था कि उसने व्यापमं में प्रवेश कराने वाले गिरोह की मदद से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया था.
यह मामला पुन: तब सामने आया जब टीवी पत्रकार अक्षय सिंह हाल ही में नम्रता के झाबुआ जिले के मेधनगर स्थित निवास पर उसके पिता का इंटरव्यू लेने पहुंचे थे, जहां सिंह की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement