दिग्विजय ने कहा तेलंगाना गठन पर नहीं पलटेगा कांग्रेस का फैसला
इंदौर: तेलंगाना मसले को लेकर अपने रुख पर दृढ़तापूर्वक बरकरार रहते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि वह आंध्रप्रदेश के विभाजन के जरिये इस नये राज्य के गठन के अपने फैसले से नहीं पलटेगी.कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘केंद्र सरकार ने आंध्रप्रदेश के सभी राजनीतिक दलों की सहमति के बाद ही […]
इंदौर: तेलंगाना मसले को लेकर अपने रुख पर दृढ़तापूर्वक बरकरार रहते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि वह आंध्रप्रदेश के विभाजन के जरिये इस नये राज्य के गठन के अपने फैसले से नहीं पलटेगी.कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘केंद्र सरकार ने आंध्रप्रदेश के सभी राजनीतिक दलों की सहमति के बाद ही तेलंगाना के गठन का फैसला किया है. चंद्रबाबू नायडू और वाय एस जगनमोहन रेड्डी की पार्टियों (क्रमश: तेलुगुदेशम और वाइएसआर कांग्रेस) ने भी तेलंगाना के गठन पर सहमति जतायी थी. ये पार्टियां अपनी बात से पलट सकती हैं. लेकिन हम (कांग्रेस) अपने फैसले से नहीं पलट सकते.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने आंध्रप्रदेश के प्रभारी कांग्रेस महासचिव के तौर पर सभी पक्षों से तेलंगाना मुद्दे पर बातचीत करके उनके सामने हमारा रुख रखा था. लेकिन मैंने तब ही स्पष्ट कर दिया था कि इस मामले में हम कांग्रेस आलाकमान के अंतिम निर्णय का पालन करेंगे.’ कांग्रेस महासचिव ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के ‘पहले शौचालय, फिर देवालय’ वाले बयान पर तीखा कटाक्ष किया.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कल कहा था कि दागी जनप्रतिनिधियों से जुडे अध्यादेश के खिलाफ उन्होंने जो शब्द इस्तेमाल किये थे, वे गलत हो सकते हैं. लेकिन इस बारे में उनकी भावनाएं हर्गिज गलत नहीं थीं. राहुल के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर दिग्विजय ने संक्षिप्त प्रतिक्रिया में कहा, ‘यह बयान राहुल की ईमानदारी प्रदर्शित करता है.’