OMG! 13 साल के लडके ने लडकी को घूरा तो सहपाठी ने कर दी हत्या

मुंबई : अहमदनगर जिले के एक स्कूल में लडकी को घूरना छात्र को महंगा पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र की इस हरकत से नाराज एक अन्य छात्र ने उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि 13 वर्षीय एक छात्र की स्कूल परिसर में कथित रूपसे उसी के एक साथी छात्र ने हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:15 AM

मुंबई : अहमदनगर जिले के एक स्कूल में लडकी को घूरना छात्र को महंगा पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र की इस हरकत से नाराज एक अन्य छात्र ने उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि 13 वर्षीय एक छात्र की स्कूल परिसर में कथित रूपसे उसी के एक साथी छात्र ने हत्या कर दी.

पुलिस ने बताया कि मृतक किरन गोरक्ष सोनवाणो राजपुर संगमनेर तहसील के नूतन स्कूल का सातवीं कक्षा का छात्र था. स्कूल का संचालन प्रगतिक शिक्षण संस्था द्वारा किया जाता है. संगमनेर शहर के पुलिस थाना अधिकारी ने बताया कि किरण का सर पहले स्कूल की बेंच पर और फिर स्कूल के पेड में मारा गया. ऐसा करने के पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि वह स्कूल में एक लडकी को घूरा करता था.

पुलिस ने बताया कि घटना 26 जून की है. मारपीट के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां एक जुलाई को गंभीर चोटों के चलते उसकी मौत हो गई. वही मंगलवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इसी बीच, मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि उनके पुत्र को दुश्मनी के चलते मौत के घाट उतारा गया है. उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि उनका पुत्र किसी लडकी को घूरा करता था.

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिन में इस तरह की यह दूसरी घटना है जब स्कूल परिसर में कोई छात्र इस तरह से मारा गया. इससे पहले एक जुलाई को उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पांचवी कक्षा के एक छात्र की स्कूल परिसर में अन्य छात्रों से हाथापाई के दौरान मौत हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version