शिवराज सिंह चौहान ने मृत पत्रकार अक्षय सिंह के परिवार से की मुलाकात कहा, सच्चाई के तह तक जाऊंगा
नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मृत पत्रकार अक्षय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की. उल्लेखनीय है कि व्यापमं घोटाले की रिपोर्टिंग करने के दौरान पिछले शनिवार को ही पत्रकार अक्षय सिंह की मृत्यु हो गई थी. अक्षय सिंह के परिवार से मिलने […]
नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मृत पत्रकार अक्षय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की. उल्लेखनीय है कि व्यापमं घोटाले की रिपोर्टिंग करने के दौरान पिछले शनिवार को ही पत्रकार अक्षय सिंह की मृत्यु हो गई थी. अक्षय सिंह के परिवार से मिलने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकार के परिजन ने सबकुछ खो दिया है. मैंने उनको आश्वस्त किया है कि इसकी जांच निष्पक्ष की जायेगी.चौहान ने कहा कि एक मां ने अपना बेटा और एक बहन ने अपना भाई खोया है. मैं एक बेटा और भाई बनकर परिवार के दुख को बांटने की कोशिश करुंगा.
अक्षय सिंह की मां और बहन के लिए ‘‘बेटे और भाई ’’ की तरह
अक्षय सिंह के घर पर करीब 30 मिनट तक रुके चौहान ने कहा कि किस प्रकार की नौकरी चाहिए , इसका चुनाव करने का फैसला मैंने परिवार पर छोड दिया है. उन्होंने कहा कि यहां ‘मध्य प्रदेश भवन’ में परिजन को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने का प्रावधान है. उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने फैसला परिवार पर छोड दिया है. मैंने उनकी मां और बहन से फैसला करने को कहा है. मैं समझता हूं कि उन्हें दिल्ली में होना चाहिए और यहां मध्य प्रदेश भवन में नौकरी दी जा सकती है.मैं उनके दुख को कम करने के लिए जो कुछ कर सकता हूं करुंगा.’’ कल कुछ सरकारी काम से दिल्ली आए चौहान ने कहा कि वह हमेशा परिवार के साथ हैं और अक्षय सिंह की मां और बहन के लिए ‘‘बेटे और भाई ’’ की तरह हैं.
सच सामने लाना मेरे लिये अब मिशन
उन्होंने कहा कि अक्षय सिंह के परिवार के लिए मुझसे जो हो सकेगा मैं करूंगा. मैंने परिवार को नौकरी देने के संबंध में बात की है. चौहान ने कहा कि व्यापमं घोटाले का सच सामने लाना मेरे लिये अब मिशन बन गया है. अक्षय का विसरा सैंपल एम्स भेज दिया गया है. आपको बता दें कि वर्ष 2012 से अब तक इस घोटाले से जुड़े 35 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें अक्षय सिंह भी शामिल हैं.अक्षय सिंह की पिछले सप्ताह उस समय रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी थी जब वह झाबुआ निवासी एमबीबीएस छात्र नम्रता डामोर के मामले को कवर करने के लिए गए थे. व्यापमं घोटाला मामले के संबंध में नाम सामने आने के बाद नम्रता मृत पायी गयी थी. चौहान बाद में भोपाल के लिए रवाना हो गए.
सीबीआई जांच का निर्णय लेना उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर : हाई कोर्ट
मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से व्यापमं मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी जिसपर सुनवाई करते हुए बुधवार को कोर्ट ने यह कहकर मामले में फैसला देने से इनकार कर दिया था कि सीबीआई जांच का निर्णय लेना उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है.
विपक्ष के निशाने पर भाजपा
बुधवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी अक्षय के परिवार से मुलाकात की वहीं, रविवार को अक्षय के अंतिम संस्कार में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हुए थे. इस घोटाले को लेकर भाजपा विपक्ष के निशाने पर है. विपक्षी पार्टियों ने अक्षय के मौत की स्वतंत्र जांच मध्य प्रदेश के बाहर करवाने की मांग की है. बुधवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने भी अक्षय सिंह के परिवार से मुलाकात की थी.