कांडा की अंतरिम जमानत अवधि समाप्त,किया आत्मसमर्पण
नयी दिल्ली : हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में एक महीने की अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने पर आज दिल्ली की एक अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. इस मामले में और राहत नहीं मिलने के बाद कांडा को हिरासत में ले लिया गया. हरियाणा के सिरसा से […]
नयी दिल्ली : हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में एक महीने की अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने पर आज दिल्ली की एक अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. इस मामले में और राहत नहीं मिलने के बाद कांडा को हिरासत में ले लिया गया.
हरियाणा के सिरसा से विधायक कांडा ने आज सुबह 10 बजे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एम सी गुप्ता के समक्ष आत्मसमर्पण किया जिन्होंने उनकी अंतरित जमानत बढ़ाने की अर्जी को खारिज कर दिया जो आज समाप्त हो रही थी. कांडा पर पूर्व विमान परिचारिका को अत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. अदालत अब कांडा की नियमित जमानत की याचिका पर 10 अक्तूबर को सुनवाई करेगी.