कांग्रेस के निशाने पर शिवराज : दिग्गी ने कहा- अब पिण्डदान योजना भी शुरू करे सरकार
नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मृत पत्रकार अक्षय सिंह के परिजनों से मुलाकात की. उनकी इस मुलाकात को कांग्रेस डैमेज कंट्रोल करार दिया है. कांग्रेस नेता एम नायक ने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान अपने डैमेज कंट्रोल करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जहां एक […]
नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मृत पत्रकार अक्षय सिंह के परिजनों से मुलाकात की. उनकी इस मुलाकात को कांग्रेस डैमेज कंट्रोल करार दिया है. कांग्रेस नेता एम नायक ने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान अपने डैमेज कंट्रोल करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर उनके नेता कहते हैं जिस व्यक्ति ने जन्म लिया उसकी मौत होगी ही. वहीं मुख्यमंत्री पत्रकार से मिलने उनके घर पहुंचते हैं. यह केवल दिखावा है.
This is damage & image control. Their leaders say things like "ppl who're born have to die": M Nayak (Cong) on MP CM at Akshay Singh's house
— ANI (@ANI) July 9, 2015
वहीं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि एक संघ समर्थित मित्र द्वारा-व्यापम में बड़ी संख्या में मौतों को देखते हुए मामा (शिवराज सिंह चौहान) को कन्यादान योजना के साथ पिण्डदान योजना भी शुरू कर देनी चाहिए.
एक संघ समर्थित मित्र द्वारा-व्यापम में बड़ी संख्या में मौतों को देखते हुए मामा को कन्यादानयोजना के साथ पिण्डदान योजना भी शुरू कर देनी चाहिए
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 9, 2015
आपको बता दें कि व्यापमं घोटाले की रिपोर्टिंग करने के दौरान पिछले शनिवार को ही पत्रकार अक्षय सिंह की मृत्यु हो गई थी. अक्षय सिंह के परिवार से मिलने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकार के परिजन ने सबकुछ खो दिया है. मैंने उनको आश्वस्त किया है कि इसकी जांच निष्पक्ष की जायेगी.