कांग्रेस के निशाने पर शिवराज : दिग्गी ने कहा- अब पिण्डदान योजना भी शुरू करे सरकार

नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मृत पत्रकार अक्षय सिंह के परिजनों से मुलाकात की. उनकी इस मुलाकात को कांग्रेस डैमेज कंट्रोल करार दिया है. कांग्रेस नेता एम नायक ने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान अपने डैमेज कंट्रोल करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जहां एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 10:17 AM

नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मृत पत्रकार अक्षय सिंह के परिजनों से मुलाकात की. उनकी इस मुलाकात को कांग्रेस डैमेज कंट्रोल करार दिया है. कांग्रेस नेता एम नायक ने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान अपने डैमेज कंट्रोल करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर उनके नेता कहते हैं जिस व्यक्ति ने जन्म लिया उसकी मौत होगी ही. वहीं मुख्‍यमंत्री पत्रकार से मिलने उनके घर पहुंचते हैं. यह केवल दिखावा है.

वहीं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि एक संघ समर्थित मित्र द्वारा-व्यापम में बड़ी संख्या में मौतों को देखते हुए मामा (शिवराज सिंह चौहान) को कन्यादान योजना के साथ पिण्डदान योजना भी शुरू कर देनी चाहिए.

आपको बता दें कि व्यापमं घोटाले की रिपोर्टिंग करने के दौरान पिछले शनिवार को ही पत्रकार अक्षय सिंह की मृत्यु हो गई थी. अक्षय सिंह के परिवार से मिलने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकार के परिजन ने सबकुछ खो दिया है. मैंने उनको आश्‍वस्त किया है कि इसकी जांच निष्‍पक्ष की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version