दिल्ली में भारी बारिश, सडकों पर पानी भरने से लोग परेशान
नई दिल्ली: दिल्ली में आज सुबह भारी बारिश होने से कई इलाकों में सडकों पर पानी भर गया और यातायात बाधित हो गया. शहर में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग वेधशाला के अनुसार सुबह साढे आठ बजे तक पालम, रिज, आयानगर और लोधी रोड पर क्रमश: […]
नई दिल्ली: दिल्ली में आज सुबह भारी बारिश होने से कई इलाकों में सडकों पर पानी भर गया और यातायात बाधित हो गया.
शहर में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग वेधशाला के अनुसार सुबह साढे आठ बजे तक पालम, रिज, आयानगर और लोधी रोड पर क्रमश: 56.8 मिमी, 17.6 मिमी, 48.2 मिमी और 1.0 मिमी बारिश दर्ज की गई.
सुबह साढे आठ बजे नमी का स्तर 92 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में और बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों कहते है कि अधिकतर स्थानों पर आसमान में बादल छाये रहेंगे. कुछ इलाकों में बारिश या गरज के साथ बौछारें पड सकती हैं. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
शहर में कल अधिकतर और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35.8 और 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.