नयी दिल्ली : रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने सैनिकों के वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर आज कहा कि इस संबंध में एक खुशखबरी जल्द ही सुनने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि सीमा पर से आतंकवाद की घटनाओं में कमी आयी है.
पत्रकारों के इस सवाल पर क्या कि क्या आतंकवाद के मुद्दे पर म्यांमार जैसे ऑपरेशन फिर से चलाये जायेंगे, उन्होंने कहा कि कुछ चीजें गोपनीय होती हैं, जिसे सार्वजनिक व साझा नहीं किया जा सकता है.