व्यापमं घोटाले को लेकर राज्यपाल को हटाने की मांग पर आज राष्ट्रपति से मिलेंगे राजनाथ

नयी दिल्ली: व्यापमं घोटाले के मद्देनजर मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव को हटाने की बढती मांग के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज शाम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे. सूत्रों ने बताया कि यह बैठक पहले से तय थी लेकिन बैठक में राज्यपाल संबंधी मामले पर चर्चा की संभावानाओं से इनकार नहीं किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 3:28 PM

नयी दिल्ली: व्यापमं घोटाले के मद्देनजर मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव को हटाने की बढती मांग के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज शाम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे. सूत्रों ने बताया कि यह बैठक पहले से तय थी लेकिन बैठक में राज्यपाल संबंधी मामले पर चर्चा की संभावानाओं से इनकार नहीं किया जा सकता.

घोटाले में कथित संलिप्तता के कारण राज्यपाल को हटाने की मांग जोर पकड रही है लेकिन मध्य प्रदेश उच्च न्यायलय ने संवैधानिक छूट के आधार पर उनके खिलाफ प्राथमिकी खारिज कर दी थी.

हालांकि उच्चतम न्यायालय ने आज राज्यपाल, केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार को राज्यपाल को पद से हटाने की मांग संबंधी अपील पर नोटिस जारी किया लेकिन उसने इस मांग पर कोई टिप्पणी नहीं की कि उन्हें कार्यालय से इस्तीफा दे देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version