17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीला को भरोसा,चौथी बार भी दिल्ली में बनेगी कांग्रेस की सरकार

नयी दिल्ली:आज पांच राज्यों में चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गयी. घोषणा के बाद दिल्ली की मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में चौथी बार पक्‍का कांग्रेस की सरकार बनेगी,मगर यह जरूरी नहीं की मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित हो. उनके इस बयान से अंदाजा लगाया जा […]

नयी दिल्ली:आज पांच राज्यों में चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गयी. घोषणा के बाद दिल्ली की मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में चौथी बार पक्‍का कांग्रेस की सरकार बनेगी,मगर यह जरूरी नहीं की मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित हो.

उनके इस बयान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे अब केंद्र की राजनीति की ओर रूख करने की तैयारी में हैं. गौरतलब है कि शीला दीक्षित लगातार तीन बार दिल्ली की मुख्‍यमंत्री रह चुकी हैं.

Undefined
शीला को भरोसा,चौथी बार भी दिल्ली में बनेगी कांग्रेस की सरकार 4

वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने 47 सीटें जीतने का दावा किया है. केजरीवाल ने कहा है कि पहले जनता के पास कांग्रेस और भाजपा के अलावा कोई विकल्प नहीं था मगर इसबार जनता के पास तीसरा विकल्प आप है. जब उनसे त्रिशंकु सरकार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर राज्य में त्रिशंकु सरकार बनती है तो वे किसी का समर्थन नहीं करेंगे.

Undefined
शीला को भरोसा,चौथी बार भी दिल्ली में बनेगी कांग्रेस की सरकार 5

कांग्रेस नेता अजित जोगी ने कहा है कि जीत के बाद मुख्यमंत्री का नाम तय होगा. अभी से मुख्यमंत्री तय करने की परंपरा हमारी पार्टी में नहीं, विधायक जीतकर आएंगे तब तय होगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा.

Undefined
शीला को भरोसा,चौथी बार भी दिल्ली में बनेगी कांग्रेस की सरकार 6

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेद ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय नेता है, इसका हमे फायदा मिलेगा. अच्छा प्रदर्शन करने में हम सफल होंगे, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वापस आएंगे, दिल्ली और राजस्थान पर कब्जा करेंगे. बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि हम पूरी तरह से तैयार हैं अब और भी तेजी आएगी, चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, लोग कांग्रेस को हटाना चाहते हैं 29 नवंबर की रैली के बाद साफ हो गया है कि लोग बदलाव चाहते हैं ये सरकार तालाब के गंदे पानी की तरह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें