नयी दिल्ली: भाकपा नेता जी. सुधाकर रेड्डी ने आज कहा कि केंद्र को सीमांध्र और रायलसीमा के लोगों को आश्वस्त करना चाहिए कि उनके मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने अलग तेलंगाना के गठन के खिलाफ आंदोलन को भी वापस लेने की अपील की.
रेड्डी ने कहा, ‘‘तेलंगाना के गठन पर केंद्रीय कैबिनेट का कल का निर्णय सही दिशा में है. हम इसकी प्रशंसा और स्वागत करते हैं भले ही यह विलंब से लिया गया निर्णय है. उन्होंने तेलंगाना के लोगों की उचित मांग को स्वीकार किया.’’भाकपा महासचिव ने कहा, ‘‘वे 15 वर्ष से ज्यादा समय से संघर्ष कर रहे हैं. तथ्य यह है कि यह 50 वर्ष पुरानी मांग है और दुर्भाग्य से तटीय आंध्र और रायलसीमा में बड़ी संख्या में लोग इसका विरोध कर रहे हैं.’’
रेड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार को पहल करनी चाहिए और तटीय आंध्र एवं रायलसीमा के लोगों की चिंताओं का समाधान कर उनका विश्वास बहाल करना चाहिए. उन्हें आश्वस्त किया जाना चाहिए कि राजधानी के मुद्दे पर उनके साथ न्याय होगा ‘‘और तटीय आंध्र के लोगों के साथ भी रोजगार की संभावनाओं को साझा किया जाएगा.’’रेड्डी ने कहा, ‘‘कुछ विरोध है. जल बंटवारे, रोजगार की संभावना, हैदराबाद में उनके भविष्य को लेकर कुछ वास्तविक चिंताएं हैं.’’