तलवार दंपति नार्को विश्लेषण और ब्रेन मैपिंग रिपोर्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

नयी दिल्ली: आरुषि हत्याकांड में आरोपी तलवार दंपति ने इस मामले में शुरुआती दौर में आरोपी तीन नौकरों के नार्को विश्लेषण और ब्रेन मैपिंग परीक्षण के बारे में सीबीआई को रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देने के लिये आज उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.राजेश तलवार और नूपुर तलवार ने इस याचिका में निचली अदालत और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2013 6:04 PM

नयी दिल्ली: आरुषि हत्याकांड में आरोपी तलवार दंपति ने इस मामले में शुरुआती दौर में आरोपी तीन नौकरों के नार्को विश्लेषण और ब्रेन मैपिंग परीक्षण के बारे में सीबीआई को रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देने के लिये आज उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.

राजेश तलवार और नूपुर तलवार ने इस याचिका में निचली अदालत और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है. निचली अदालत और उच्च न्यायालय ने सीबीआई को राजकुमार, विजय मंडल ओर कृष्णा की ये रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देने से इंकार कर दिया था

न्यायमूर्ति बी एस चौहान की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने तलवार दंपति की याचिका सुनवाई के लिये सात अक्तूबर को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है. तलवार दंपति के इस अनुरोध का विरोध करते हुये जांच ब्यूरो ने न्यायालय से कहा कि वह इस संबंध में संक्षिप्त हलफनामा दाखिल करेगा.

नोएडा के जलवायु विहार में आरुषि 16 मई, 2008 को अपने कमरे में मृत मिली थी। उसकी गर्दन कटी हुयी थी.शुरुआत में हेमराज पर संदेह था लेकिन अगले ही दिन घर की छत पर उसकी लाश मिली थी.

आरुषि की हत्या के मामले में सीबीआई का संदेह है कि यह सब उसके माता पिता ने ही किया है क्योंकि घर में कोई बाहरी व्यक्ति मौजूद नहीं था. उच्च न्यायालय ने नार्को विश्लेषण और ब्रेन मैपिंग परीक्षण की रिपोर्ट मुहैया कराने से इंकार कर दिया था.

गाजियाबाद स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने 18 जून को तलवार दंपति की दर्जी अस्वीकार कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version