केदारनाथ के लिये बेहतर और सुरक्षित पैदल रास्ते की जरुरतः हरीश

देहरादूनःपैदल चल कर केदारनाथ पहुंचे केंद्रीय जल संसाधन मंत्री हरीश रावत ने आज गौरीकुंड से केदारनाथ तक एक बेहतर और सुरक्षित पैदल रास्ता बनाने और क्षेत्र में कम से कम चार हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था बनाने की आवश्यकता जतायी.सोनप्रयाग से केदारनाथ तक करीब 26 किलो मीटर की पैदल यात्रा करने के बाद मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2013 7:54 PM

देहरादूनःपैदल चल कर केदारनाथ पहुंचे केंद्रीय जल संसाधन मंत्री हरीश रावत ने आज गौरीकुंड से केदारनाथ तक एक बेहतर और सुरक्षित पैदल रास्ता बनाने और क्षेत्र में कम से कम चार हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था बनाने की आवश्यकता जतायी.सोनप्रयाग से केदारनाथ तक करीब 26 किलो मीटर की पैदल यात्रा करने के बाद मंदिर पहुंचने के बाद रावत ने अपनी यात्रा को ‘ठीक, लेकिन कुछ चुनौतीपूर्ण’ बताया और कहा कि गौरीकुंड से केदारनाथ तक एक बेहतर और सुरक्षित पैदल रास्ता बनाया जाना चाहिये.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘फौरी तौर पर दो बातों की बहुत जरुरत है. एक, गौरीकुंड से केदारनाथ तक एक बेहतर और सुरक्षित पैदल रास्ता बनाया जाये और दूसरा, केदारनाथ तथा उसके आसपास के क्षेत्र में कम से कम 4000 लोगों के ठहरने की व्यवस्था खड़ी की जाये. ’ इस संबंध में उन्होंने कहा कि अपनी पदयात्रा के दौरान उन्होंने जिन बातों की जरुरत महसूस की, उनके बारे में सरकारी अधिकारियों को अवगत कराते जा रहा हैं. रावत ने कहा कि यात्रा से वापस लौटने के बाद वह राज्य के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को भी इन सभी बातों पर एक रिपोर्ट बना कर देंगे.

गौरतलब है कि श्रद्धालुओं के लिये केदारनाथ यात्रा शुरु किये जाने से ठीक एक दिन पहले रावत पदयात्रा कर मंदिर तक पहुंचे हैं. कल नवरात्र शुरु होने के मौके पर यात्रा शुरु होनी है.

Next Article

Exit mobile version