भाकपा ने तेलंगाना राज्य के गठन के लिए सरकार की मंजूरी का स्वागत किया
नयी दिल्ली: भाकपा ने तेलंगाना गठन के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी का आज स्वागत किया लेकिन कहा कि सीमांध्र क्षेत्र के आंदोलनकारियों का ऐतराज जायज है और इसका फौरन समाधान किए जाने की जरुरत है. पार्टी ने सीमांध्र क्षेत्र के लोगों को अपना आंदोलन वापस लेने की भी अपील की और सरकार से रोजगार […]
नयी दिल्ली: भाकपा ने तेलंगाना गठन के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी का आज स्वागत किया लेकिन कहा कि सीमांध्र क्षेत्र के आंदोलनकारियों का ऐतराज जायज है और इसका फौरन समाधान किए जाने की जरुरत है. पार्टी ने सीमांध्र क्षेत्र के लोगों को अपना आंदोलन वापस लेने की भी अपील की और सरकार से रोजगार एवं नदी जल बंटवारा जैसे मुद्दे पर उनकी आपत्तियों का हल करने के लिए कदम उठाने को कहा.
पार्टी के महासचिव ने यहां कहा, ‘‘यह लंबे समय से लंबित और तेलंगाना के लोगों की न्यायसंगत मांग है.’’ भाकपा ने एक बयान में कहा है कि आंध्र प्रदेश का विभाजन कर तेलंगाना राज्य बनाए जाने से निश्चित तौर पर कुछ गंभीर समस्याएं पैदा होंगी जिसका सामना किए जाने और हल किए जाने की जरुरत है.पार्टी ने तेलुगू भाषी लोगों से भाईचारा और एकजुटता कायम रखने की अपील की. भाकपा ने कहा कि हैदराबाद को 10 साल तक संयुक्त राजधानी बनाए जाने का फैसला ही मौजूदा स्थिति का एकमात्र हल है.