कार के दोनों चक्के शरीर पर चढने के बाद तीन साल की बच्ची सकुशल
नासिक : शहर की एक तीन साल की बच्ची कार के दो चक्के नीचे आने के बाद बच गयी. उसकी मां शीरीं मुजफ्फर खान ने बताया कि फिलहाल डॉक्टर से दिखा कर उसे दिलवा रहे हैं और डॉक्टर के कहे अनुसार, उसे अगले आठ महीने तक दवा देनी होगी. बच्ची के जीवित बचने को ईश्वर […]
नासिक : शहर की एक तीन साल की बच्ची कार के दो चक्के नीचे आने के बाद बच गयी. उसकी मां शीरीं मुजफ्फर खान ने बताया कि फिलहाल डॉक्टर से दिखा कर उसे दिलवा रहे हैं और डॉक्टर के कहे अनुसार, उसे अगले आठ महीने तक दवा देनी होगी.
बच्ची के जीवित बचने को ईश्वर का करिश्मा माना जा रहा है. बच्ची की मां शीरीं भी कह रही हैं कि उपर वाले के मेहरबानी से बच्ची बच गयी. उनका कहना है कि डॉक्टर भी यही कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी बच्ची नहीं बचती तो कभी अपने को माफ नहीं करती.
शीरीं ने बताया कि कार वाले ने उन्हें दो हजार रुपये इलाज के लिए देने की बात कही, लेकिन उन्होंने उससे पूरा पैसा मांगा. शीरीं ने बताया कि उनकी बच्ची कुशल है और अभी खेलती भी है, लेकिन उसे पूरी तरह ठीक होने में थोडा समय लगेगा.