मप्र के विकास और तरक्की के लिए वोट दें मतदाता: चौहान

भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव तिथि की घोषणा होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मतदाताओं से प्रदेश के विकास एवं तरक्की के लिए वोट देने की अपील की है. निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर की तिथि घोषित करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने माइक्रो ब्लागिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2013 8:59 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव तिथि की घोषणा होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मतदाताओं से प्रदेश के विकास एवं तरक्की के लिए वोट देने की अपील की है. निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर की तिथि घोषित करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ‘ट्विटर’ पर लिखा है, ‘‘मध्य प्रदेश में 25 नवंबर 2013 को चुनाव..मैं हर मतदाता से अपील करता हूं कि वह प्रदेश के विकास एवं तरक्की के लिए वोट दे.’’ निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए आज की गई तारीखों की घोषणा के अनुसार प्रदेश में 25 नवंबर 2013 को मतदान होना है. प्रदेश की 230 विधानसभा क्षेत्रों में 46457724 मतदाता हैं और 53896 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version