झारखंड की आदिवासी परियोजना के लिए आईएफएडी से ऋण करार
नयी दिल्ली : भारत ने आज झारखंड आदिवासी सशक्तीकरण रोजगार परियोजना (जेटीएलईपी) के लिए अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास कोष (आईएफएडी) के साथ 5.1 करोड़ डालर के ऋण के लिए करार किया है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार करार पर वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव निलाया मिताश तथा आईएफएडी के कंटरी प्रोग्राम निदेशक निगेल ब्रेट ने दस्तखत […]
नयी दिल्ली : भारत ने आज झारखंड आदिवासी सशक्तीकरण रोजगार परियोजना (जेटीएलईपी) के लिए अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास कोष (आईएफएडी) के साथ 5.1 करोड़ डालर के ऋण के लिए करार किया है.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार करार पर वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव निलाया मिताश तथा आईएफएडी के कंटरी प्रोग्राम निदेशक निगेल ब्रेट ने दस्तखत किए. इस परियोजना का मकसद ग्रामीण परिवारों का जीवनस्तर सुधारना और उन्हें रोजगार के मौके उपलब्ध कराना है. परियोजना से छोटे ग्रामीण उत्पादकों, महिलाओं, अनुसूचित जाति के परिवारों और युवाओं को फायदा होगा.