रायपुर: छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है. राज्य में नवंबर महीने में दो चरणों में मतदान होंगे.राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार कुजूर ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है. सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.
कुजूर ने बताया कि राज्य में 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 11 नवंबर को 18 विधानसभा सीटों के लिए तथा दूसरे चरण में 19 नवंबर को 72 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा.उन्होंने बताया कि पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर, उत्तर बस्तर (कांकेर), कोंडागांव, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा), बीजापुर, सुकमा और राजनांदगांव जिले के विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा तथा दूसरे चरण में कोरिया, सुरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर चांपा, महासमुंद, बलौदाबाजार, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम जिले के विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए इस महीने की 18 तारीख से उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे तथा नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर होगी. 26 तारीख को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 28 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
इधर, राज्य के पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने बताया कि राज्य में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल के जवान मौजूद हैं तथा इस संबंध में चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन किया जाएगा. रामनिवास ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए राज्य में जारी लाइसेंसी हथियारों की जांच शुरु कर दी गई है तथा सभी हथियारों को जमा करा लिया जाएगा. वहीं राज्य में असमाजिक तत्वों की धरपकड़ तथा अवैध हथियारों और अवैध शराब की रोकथाम के उपाय किए जा रहे हैं.