अपने विधायक की गिरफ्तारी के लिए आप ने केंद्र की आलोचना की
नयी दिल्ली : अपने विधायक मनोज कुमार की गिरफ्तारी के लिए आप ने आज केंद्र की आलोचना की और कहा कि भाजपा दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल ‘राजनीतिक हथियार’ के तौर पर कर रही है और पार्टी चुनौतियों का सामना करने को तैयार है. भाजपा पर हमला करते हुए पार्टी ने कहा कि व्यापम घोटाले में […]
नयी दिल्ली : अपने विधायक मनोज कुमार की गिरफ्तारी के लिए आप ने आज केंद्र की आलोचना की और कहा कि भाजपा दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल ‘राजनीतिक हथियार’ के तौर पर कर रही है और पार्टी चुनौतियों का सामना करने को तैयार है. भाजपा पर हमला करते हुए पार्टी ने कहा कि व्यापम घोटाले में कई मौतें हुईं और अब भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है जबकि पुलिस आप नेताओं को गिरफ्तार करने में काफी तत्परता दिखा रही है.
आप प्रवक्ता दीपक वाजपेयी ने कहा, ‘मामला फरवरी 2014 का है. तब से कोई जांच नहीं हुई, कोई समन नहीं किया गया. यह सिर्फ बदले की कार्रवाई है. पुलिस का इस्तेमाल हमारे खिलाफ राजनीतिक हथियार के तौर पर किया जा रहा है और हम इसके लिए तैयार हैं.’ कानून मंत्री जितेन्द्र तोमर के बाद वह आप के दूसरे विधायक हैं जिन्हें कथित तौर पर फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार किया गया है.
उनकी गिरफ्तारी के बाद पार्टी ने भाजपा द्वारा साजिश रचने और बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है. आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा, ‘आप के नेता और विधायक इंतजार कर रहे हैं कि नरेन्द्र मोदी के कहने पर कब उनकी गिरफ्तारी होगी. अगर यह 2014 का मामला है (मनोज कुमार के मामले का हवाला देते हुए) और अगर मामला जमीन और पैसे का होता है तो सामान्यत: पुलिस लोगों से दीवानी अदालत जाने को कहती है.’
उन्होंने कहा, ‘इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाई लेकिन व्यापम मामले में ऐसा करने में विफल रही जहां कई प्रभावशाली लोग संलिप्त हैं.’ आप विधायक सोमनाथ भारती ने कहा, ‘केंद्र की वर्तमान सरकार दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग कर रही है. अगर इसका इस्तेमाल कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ किया जाए तो उनमें से अधिकतर जेल में होंगे.’