Loading election data...

बम की धमकी के कारण जेट एयरवेज की मस्कट में आपात लैंडिंग

नयी दिल्ली : मुंबई से दुबई जा रही जेट एयरवेज की एक उडान को बम धमकी के कारण मार्ग परिवर्तित कर ओमान की राजधानी मस्कट में सुरक्षित रूप से उतार लिया गया. इस उडान में 54 यात्री एवं चालक दल के सात सदस्य सवार थे. जेट एयरवेज ने कहा कि ओमानी सुरक्षा एजेंसियां विमान, सामान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 9:52 PM

नयी दिल्ली : मुंबई से दुबई जा रही जेट एयरवेज की एक उडान को बम धमकी के कारण मार्ग परिवर्तित कर ओमान की राजधानी मस्कट में सुरक्षित रूप से उतार लिया गया. इस उडान में 54 यात्री एवं चालक दल के सात सदस्य सवार थे. जेट एयरवेज ने कहा कि ओमानी सुरक्षा एजेंसियां विमान, सामान एवं कार्गो की जांच कर रहे हैं.

दो दिन पहले ही इस्ताम्बुल से बैंकाक जा रहे टर्किश एयरलाइंस के विमान को बम के खतरे के कारण आपात स्थिति में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया था. बहरहाल विमान में कोई बम नहीं मिला और विमान को जाने की इजाजत दे दी गयी.

जेट एयरवेज ने एक बयान में कहा, ‘जेट एयरवेज की उडान 9 डब्ल्यू 536 अपराह्न 12 बजकर 46 मिनट पर मुंबई से दुबई के लिए रवाना हुई. बम धमकी के कारण उसका मार्ग परिवर्तित कर मस्कट भेज दिया गया. यह विमान 54 यात्रियों एवं चालक दल के सात सदस्यों को ले जा रहा था और यह भारतीय समय के अनुसार 14.50 मिनट पर मस्कट में उतर गया.’

एयरलाइन ने कहा कि सभी यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों को बिना किसी हादसे के विमान से उतार लिया गया और उन्हें हवाई अड्डा टर्मिनल पर पहुंचाया गया.

Next Article

Exit mobile version