हिंदू शरणार्थियों को पानी-बिजली सुविधा मुहैया कराएगी केजरीवाल सरकार
नयी दिल्ली: पाकिस्तान से भारत आने के आठ महीने बाद उत्तर दिल्ली के मजनू-का-टीला इलाके में एक अस्थायी ठिकाने पर रह रहे शरणार्थियों को पानी और बिजली सुविधाएं मुहैया कराने के दिल्ली सरकार के आश्वासन ने एक उम्मीद की नई किरण जगायी है. दिल्ली सरकार के मुताबिक, पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए करीब 70 […]
नयी दिल्ली: पाकिस्तान से भारत आने के आठ महीने बाद उत्तर दिल्ली के मजनू-का-टीला इलाके में एक अस्थायी ठिकाने पर रह रहे शरणार्थियों को पानी और बिजली सुविधाएं मुहैया कराने के दिल्ली सरकार के आश्वासन ने एक उम्मीद की नई किरण जगायी है.
दिल्ली सरकार के मुताबिक, पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए करीब 70 हिंदू शरणार्थी परिवार आठ महीने पहले भारत आ गए थे और उसके बाद से वे यहां मजनू-का-टीला इलाके में रह रहे हैं, लेकिन उन्हें पानी और बिजली जैसी सुविधाएं नहीं मिल रही थीं. सरकार ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब कुछ दिनों पहले पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हालिया ‘‘जनता संवाद’’ में उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया था.
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘‘उनके भारत आने के बाद से ही वे मजनू-का-टीला इलाके में अस्थायी ठिकाने पर रह रहे हैं. उन्हें पानी और बिजली जैसी सुविधाएं बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही थीं.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसे परिवारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जनता संवाद में मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात की और उन्हें अपनी मुश्किलों के बारे में बताया.’’ अधिकारी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक टीम ने हाल ही में इन परिवारों से मिलकर उनकी स्थिति का जायजा लिया था.उन्होंने कहा कि सरकार ने इन परिवारों बिजली और पानी मुहैया कराने का फैसला किया है. भाषा