गुजरात में मैगी के बाद येपी नूडल्स, बाम्बिनो मैक्रोनी पर प्रतिबंध
अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने मैगी के बाद दो अन्य खाद्य उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने की आज घोषणा की. राज्य के खाद्य एवं दवा नियंत्रण प्रशासन (एफडीसीए) द्वारा नमूने के परीक्षण में सीसा और मोनोसोडियम ग्लुटामेट (एमएसजी)ः स्वीकार्य स्तर से अधिक पाये जाने के बाद यह प्रतिबंध लगाया गया है. एफडीसीए आयुक्त एच जी कोशिया ने […]
अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने मैगी के बाद दो अन्य खाद्य उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने की आज घोषणा की. राज्य के खाद्य एवं दवा नियंत्रण प्रशासन (एफडीसीए) द्वारा नमूने के परीक्षण में सीसा और मोनोसोडियम ग्लुटामेट (एमएसजी)ः स्वीकार्य स्तर से अधिक पाये जाने के बाद यह प्रतिबंध लगाया गया है.
एफडीसीए आयुक्त एच जी कोशिया ने कहा कि सनफीस्ट (बाय आईटीसी) के ‘येपी’ नूडल्स तथा बोम्बिनो एग्रो इंडस्टरीज के ‘बाम्बिनो मैक्रोनी’ पर आज प्रतिबंध लगा दिया गया.सरकार ने पिछले शनिवार को नेस्ले के मैगी नूडल्स पर प्रतिबंध एक माह के लिये बढा दिया.
कोशिया के अनुसार सनफीस्ट येपी के 23 नमूनों में एक नमूना परीक्षण में विफल रहा. इसमें सीसे की मात्र अधिक पायी गयी जबकि कुछ नमूने में एमएसजी पाये गये.उन्होंने कहा कि येपी के एक नमूने में 3.44 पीपीएम (पार्टिकल प्रति 10 लाख) पाये गये जबकि स्वीकार्य सीमा 2.55 पीपीएम है उन्होंने कहा कि बाम्बिनो मैक्रोनी का केवल एक नमूना लिया था और पाया कि इसमें सीसा 4.1 पीपीएम था.