केरन: 12वें दिन भी मुठभेड़ जारी, 4 आतंकी ढेर
केरन : जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर में 12वें दिन भी सेना घुसपैठियों को खदेड़ने के ऑपरेशन में लगी हुई है. घुसपैठियों को उखाड़ फेंकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल लगाए गए. इसके साथ ही हवाई गश्त भी तेज हो गई. पूरे कुपवाड़ा में जगह जगह सघन तलाशी चल रही है. केरन में मुठभेड़ में सेना […]
केरन : जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर में 12वें दिन भी सेना घुसपैठियों को खदेड़ने के ऑपरेशन में लगी हुई है. घुसपैठियों को उखाड़ फेंकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल लगाए गए. इसके साथ ही हवाई गश्त भी तेज हो गई. पूरे कुपवाड़ा में जगह जगह सघन तलाशी चल रही है. केरन में मुठभेड़ में सेना ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया.
सुरक्षा बलों और घुसपैठियों के बीच 12वें दिन भी मुठभेड़ जारी रही. आतंकियों की धरपकड़ को सेना केरन सेक्टर में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चला रही है. सैन्य प्रवक्ता नरेश बिज के मुताबिक, शुक्रवार सुबह ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई. इसमें तीन आतंकी ढेर हो गए. यह आतंकी नियंत्रण रेखा पार कर आए थे. सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से तीन एके-47, भारी मात्रा में गोला-बारूद और वायरलेस सेट बरामद किया है.