झारखंड के जवान को बीएसएफ ने दी अंतिम विदाई, जमशेदपुर लाया जा रहा है पार्थिव शरीर
श्रीनगर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उत्तर कश्मीर में कुपवाडा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में शहीद हुए अपने जवान को आज भावभीनी अंतिम विदाई दी. बीएसएफ की 119 बटालियन के शहीद जवान किशन कुमार दुबे को अंतिम विदाई देने के लिए सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) […]
श्रीनगर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उत्तर कश्मीर में कुपवाडा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में शहीद हुए अपने जवान को आज भावभीनी अंतिम विदाई दी.
बीएसएफ की 119 बटालियन के शहीद जवान किशन कुमार दुबे को अंतिम विदाई देने के लिए सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) हुमहामा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
बीएसएफ के महानिदेशक और महानिरीक्षक के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों ने दुबे को श्रद्धांजलि दी. उनकी पार्थिव देह पर फूलमालाएं चढाई गयीं. बाद में दुबे की पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए झारखंड में उनके पैतृक स्थल ले जाया गया.
झारखंड के जमशेदपुर निवासी किशन कुमार दुबे कल पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हो गये. दुबे बारामुला के नौगाम इलाके की करम चौकी पर तैनात थे. इन्होंने नवंबर 2013 में बीएसएफ में योगदान दिया था. इनके बडे भाई कन्हैया कुमार दुबे भी बीएसएफ में हैं. किशन अविवाहित थे.