केजरीवाल की पसंद को दरकिनार करते हुए केंद्र ने भाजपा नेता को एनडीएमसी का उपाध्यक्ष बनाया
नयी दिल्ली: आप सरकार की सिफारिश को नजरअंदाज करते हुए केंद्र ने भाजपा नेता करण सिंह तलवार को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पद के लिए आप के वरिष्ठ नेता गोपाल मोहन का नाम खारिज कर दिया जिनकी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल […]
नयी दिल्ली: आप सरकार की सिफारिश को नजरअंदाज करते हुए केंद्र ने भाजपा नेता करण सिंह तलवार को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पद के लिए आप के वरिष्ठ नेता गोपाल मोहन का नाम खारिज कर दिया जिनकी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सिफारिश की थी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और एनडीएमसी के सदस्य केजरीवाल के पास उपाध्यक्ष पद के लिए किसी एक नाम की सिफारिश करने का अधिकार है. गृह मंत्रालय की एक अधिसूचना में कहा गया, ‘‘केंद्र सरकार करण सिंह तलवार को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद का सदस्य और उपाध्यक्ष नियुक्त करती है.’’
दिल्ली छावनी निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व में तीन बार भाजपा के विधायक रह चुके तलवार को पिछले साल सात सितंबर को एनडीएमसी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था लेकिन विधानसभा चुनाव लडने के लिए उन्हें पद से इस्तीफा देना पडा था. वह चुनाव में आप के सुरिंदर सिंह से हार गए थे.
एनडीएमसी अधिनियम के तहत परिषद के 13 सदस्य होते हैं जिनमें चार नामित और तीन निर्वाचित होते हैं. केंद्र सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री से विचार विमर्श कर चार सदस्यों को नामित करती है. बाकी सदस्य केंद्र और दिल्ली सरकार के अधिकारी होते हैं.
निर्वाचित सदस्यों में नई दिल्ली सीट की भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और आप विधायक सुरिंदर सिंह शामिल हैं.