जेट एयरवेज के विमान में बम की अफवाह फैलाने वाला शख्स गिरफ्तार

नयी दिल्लीः जेट एयरवेज के एक विमान में बम की झूठी खबर फैलाने वाले शख्स को आज गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली पुलिस ने जयपुर पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया. कल जेट एयरवेज की फ्लाइट संख्या 9 डब्ल्यू 536, जिसने दोपहर 12 बजकर 46 मिनट पर दुबई के लिए उड़ान भरी थी उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 7:57 PM

नयी दिल्लीः जेट एयरवेज के एक विमान में बम की झूठी खबर फैलाने वाले शख्स को आज गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली पुलिस ने जयपुर पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया. कल जेट एयरवेज की फ्लाइट संख्या 9 डब्ल्यू 536, जिसने दोपहर 12 बजकर 46 मिनट पर दुबई के लिए उड़ान भरी थी उसे बम की सूचना मिलने पर मस्कट में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.

इस विमान में 54 यात्री और 7 क्रू मेंबर्स थे. जेट एयरवेज के प्रवक्ता के मुताबिक विमान को मस्कट एयरपोर्ट पर दिन में करीब 2 बजकर 50 मिनट में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में मौजूद सभी यात्री और चालक दल के सदस्यों को सर्च अभियान के दौरान विमान से सकुशल उतार कर हवाई अड्डे के टर्मिनल की ओर ले जाया गया.

Next Article

Exit mobile version