एंटनी से मिलने अस्पताल पहुंचे प्रधानमंत्री
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रक्षा मंत्री ए के एंटनी का हालचाल जानने के लिए आज सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल पहुंचे.प्रधानमंत्री इस दौरान 15 मिनट तक एंटनी के साथ थे. हाल ही में रक्षा मंत्री का यहां प्रोस्टेट का ऑपरेशन हुआ था. कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता को मंत्रिमंडल का दूसरा सबसे […]
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रक्षा मंत्री ए के एंटनी का हालचाल जानने के लिए आज सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल पहुंचे.प्रधानमंत्री इस दौरान 15 मिनट तक एंटनी के साथ थे. हाल ही में रक्षा मंत्री का यहां प्रोस्टेट का ऑपरेशन हुआ था.
कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता को मंत्रिमंडल का दूसरा सबसे प्रमुख सदस्य माना जाता है और प्रधानमंत्री के अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनसे सलाह मशविरा करते रहे हैं.
इससे पहले दो अक्तूबर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने पुत्र और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ एंटनी से मिलने के लिए अस्पताल गई थी.